Monday 28 November 2011

सैलाब की खुशबू
भर रही है नथुनों में
पिछली बार
पासपोर्ट बनवाते हुए
चक्कर लगाए थे अनगिनत
वो क्षोभ अब भी सुलग
रहा है सब में
वन्दे मातरम
चिल्लाते मेरी उम्र के लोग
देखे थे सिर्फ स्कूलों में
इन आँखों में चमक रहे हैं
फिर से कुछ सपने
आपात काल कब देखा है मैंने
बस किताबों में पढ़ा था
आजादी की लड़ाई को
पहली बार
देख रहा हूँ
लोगों को ऐसे बहते
मन के किसी कोने में
उम्मीद का पौधा उग आया है
जाने कहाँ से
निकल आया हूँ फिर से सड़कों पर
रौशनी के वास्ते
- अभिषेक ठाकुर

No comments:

Post a Comment